एनसीपी की बैठक //गोड्डा व महगामा विधान सभा के लिये प्रत्यासी की सूची तय //गोड्डा से अशोक चौधरी व महगामा से मुबारक करीब लडेंगें चुनाव //जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर किया स्वागत
तसवीर-30 में मंचासीन नेतागण , 31 में अशोक चौधरी , 32 में मुबारक करीमगोड्डा से अशोक चौधरी व महगामा से मुबारक करीम को टिकटसंवाददाता, गोड्डा स्थानीय असनबनी मुहल्ला स्थित एनसीपी पार्टी कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दो विधान सभा क्रमश: गोड्डा […]
तसवीर-30 में मंचासीन नेतागण , 31 में अशोक चौधरी , 32 में मुबारक करीमगोड्डा से अशोक चौधरी व महगामा से मुबारक करीम को टिकटसंवाददाता, गोड्डा स्थानीय असनबनी मुहल्ला स्थित एनसीपी पार्टी कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दो विधान सभा क्रमश: गोड्डा तथा महगामा के लिये पार्टी की ओर से उम्मीदवार तय किया गया. श्री सिंह ने माला पहनाकर पार्टी उम्मीदवारों का स्वागत किया. श्री सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि गोड्डा विधान सभा से मोतिया गांव निवासी अशोक चौधरी व महगामा से मुबारक करीब को टिकट दिया गया है.पार्टी का मेनीफेस्टो : श्री सिंह ने कहा राज्य चुनाव में भी पार्टी ने राष्ट्रीय मुद्दों को रखा है. किसानों के लिये सिंचाई, किसानों के उत्पादन में समर्थन मूल्य आदि शामिल है. श्री सिंह ने भाजपा सरकार पर प्रहार कर कि देश के युवाओं के साथ जनता को चुनाव से पूर्व सब्जबाग दिखाने का काम किया है. काले धन पर जोर देने वाली सरकार आज बैक फूट पर आ गयी है.ये भी थे शामिल : कार्यक्रम के दौरान मोतिया पंचायत की मुखिया सह अशोक चौधरी की धर्मपत्नी मंजू देवी, मो मुस्तकीम, आशुतोष चौधरी, कोशलेश ठाकुर, दिलीप यादव, चंद्रशेखर राम, मुख्तार अंसारी, सुभाष यादव, शहनबाज अख्तर, रमजनि मंसूर के नाम शामिल है.