सड़क पर गिरने से जमादार की मौत
गोड्डा : पुलिस अधीक्षक कार्यालय के वीओ सेक्शन में कार्यरत जमादार छोटे राम कैथल सोमवार को कोर्ट जाने के क्रम में रास्ते में ही गिर गये. इससे उनकी मौत हो गयी. चिकित्सकों ने मौत के कारण की पुष्टि नहीं की है. वे इलाहाबाद के रहनेवाले बताये जाते हैं.जानकारी के अनुसार, जमादार श्री कैथल सोमवार को […]
गोड्डा : पुलिस अधीक्षक कार्यालय के वीओ सेक्शन में कार्यरत जमादार छोटे राम कैथल सोमवार को कोर्ट जाने के क्रम में रास्ते में ही गिर गये. इससे उनकी मौत हो गयी. चिकित्सकों ने मौत के कारण की पुष्टि नहीं की है.
वे इलाहाबाद के रहनेवाले बताये जाते हैं.जानकारी के अनुसार, जमादार श्री कैथल सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कोर्ट जा रहे थे. इसी क्रम में सड़क पर अचानक गिर गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी.
श्री कैथल को अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. पुलिस एसोसिएशन के सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि श्री कैथल मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे. परिजनों को मौत की सूचना दे दी गयी है. परिजनों के आने के बाद मंगलवार को शव सौंप दिया जायेगा.
एसपी ने दी सलामी
स्थानीय नगर थाना परिसर में सोमवार की शाम जमादार छोटे लाल केथल को एसपी अजय लिंडा ने अंतिम सलामी दी. श्री लिंडा ने माला व पुष्प अर्पित कर जमादार के आत्मा की शांति के लिये प्रति ईश्वर से दुआ मांगी. मौके पर डीएसपी मनोरंजन प्रसाद ने भी पुष्प अर्पित की.
वहीं एसपी श्री लिंडा ने मृत जमादार के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में पुलिस एसोसिएशन की ओर से 10 हजार की राशि दी. शव को पुलिस वाहन से मृतक के पैतृक गांव इलाहाबाद भेज दिया गया.