कैरम चैंपियनशिप में गोड्डा की काव्या बनी उपविजेता
गोड्डा : गोड्डा की काव्या श्री 13 वीं इस्ट जोन कैरम चैंपियनशिप के जूनियर गल्र्स स्पर्धा में उपविजेता का खिताब जीता है. शनिवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुई चैंपियनशिप के फाइनल में काव्या को बिहार की निशा ने पराजित किया है. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सह जिला कैरम संघ सचिव सुरजीत झा ने […]
गोड्डा : गोड्डा की काव्या श्री 13 वीं इस्ट जोन कैरम चैंपियनशिप के जूनियर गल्र्स स्पर्धा में उपविजेता का खिताब जीता है. शनिवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुई चैंपियनशिप के फाइनल में काव्या को बिहार की निशा ने पराजित किया है.
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सह जिला कैरम संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि काव्या श्री के अलावा दुमका के मो रसीद ने बालक वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त है. काव्या की उपलब्धि पर राज्य कैरम संघ अध्यक्ष प्रभा रानी प्रसाद, महासचिव मुकुल झा, सर्वजीत झा, समीर दुबे तथा मनीष सिंह ने बधाई दी है.