ग्राम प्रधानांे की मासिक बैठक संपन्न
बोआरीजोर. प्रखंड सभा भवन में ग्राम प्रधान की मासिक बैठक ग्राम प्रधान अनपा किस्कू की अध्यक्षता में हुई. श्री किस्कू ने जिला प्रशासन से ग्राम प्रधानों के नौ माह के बकाया मानदेय भुगतान की मांग की. इसके अलावा गांव में कु रैत, मांझी आदि पदों पर अविलंब बहाली किये जाने की मांग पर बल दिया. […]
बोआरीजोर. प्रखंड सभा भवन में ग्राम प्रधान की मासिक बैठक ग्राम प्रधान अनपा किस्कू की अध्यक्षता में हुई. श्री किस्कू ने जिला प्रशासन से ग्राम प्रधानों के नौ माह के बकाया मानदेय भुगतान की मांग की. इसके अलावा गांव में कु रैत, मांझी आदि पदों पर अविलंब बहाली किये जाने की मांग पर बल दिया. ग्राम प्रधानों ने सम्मानजनक वेतन दिये जाने की मांग की. बैठक में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने कहा कि सभी ग्राम वासियों को ग्राम प्रधान अपने स्तर से मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास करें. मौके पर सचिव बाबूमलाल मरांडी, प्रधान सुराय किस्कू, संझला मुर्मू, चंपा मुर्मू, तिलक मुर्मू, साहेब राम सोरेन आदि मौजूद थे.