ओके::माक पा की बैठक में बूथ मजबूती पर बल

–विस चुनाव में कार्यकर्ताओं को मजबूती से भिड़ने का आ ान प्रतिनिधि, महगामाकेंचुआ स्थित माकपा कार्यालय में बुधवार को माकपा की बैठक जिला मंत्री भोला साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य सुरजीत सिन्हा ने देश के दो महत्वपूर्ण बड़ी पार्टियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 9:03 PM

–विस चुनाव में कार्यकर्ताओं को मजबूती से भिड़ने का आ ान प्रतिनिधि, महगामाकेंचुआ स्थित माकपा कार्यालय में बुधवार को माकपा की बैठक जिला मंत्री भोला साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य सुरजीत सिन्हा ने देश के दो महत्वपूर्ण बड़ी पार्टियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने राज्य के खनिज संपदा को लुटने का काम किया है. आदिवासी क्षेत्रों का पर्याप्त विकास नहीं हो पाया है. श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड में विकास की जगह विनाश हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य में अधिकांश लोग भूमिहीन हैं. आदिवासी परिवारों को रहने एवं पीने के पानी के लिये भटकना पड़ता है. साथ ही राज्य की आधी जनता बिजली से महरूम है. वहीं वाम नेता दीपक ने वाम संघर्ष को मजबूत करने के लिये संगठन को मजबूत करने, बूथों को मजबूत करने के बारे में बताया. बैठक में कम्यूनिस्ट नेता शिव प्रसाद तिवारी, माले नेता अरुण सहाय, अशोक साह, दशरथ मंडल, उमेश मिश्र, परमानंद झा, माले प्रत्याशी मनोज कुशवाहा, पंकज कुमार, सुलोचना, वकील यादव, रमाशंकर मिश्र, संतोष राउत, अर्जुन पंजियारा, अरविंद आदि उपस्थित थे. ——————————————————-तस्वीर: 18 बैठक में शामिल माकपा कार्यकर्ता

Next Article

Exit mobile version