ओके::सरेआम उड़ रही है आचार संहिता धज्जीयां

–अब तक भाजपा का लगा है प्रचार कट आउट संवाददाता, गोड्डा विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. बावजूद अब तक कुछ पार्टियों द्वारा लगाये गये बैनर नहीं हटाये गये हैं. करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी अभी भी कुछ स्थानों पर पार्टी के कट आउट लगे हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 9:03 PM

–अब तक भाजपा का लगा है प्रचार कट आउट संवाददाता, गोड्डा विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. बावजूद अब तक कुछ पार्टियों द्वारा लगाये गये बैनर नहीं हटाये गये हैं. करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी अभी भी कुछ स्थानों पर पार्टी के कट आउट लगे हुए हैं. शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप एक निजी भवन में भाजपा का फलैक्स नहीं हटाया गया. गत दिनों प्रेस वार्ता के दौरान डीसी राजेश कुमार शर्मा की ओर से नेताओं को कुछ दिनों की मोहलत दी गयी थी ताकि वे अपने-अपने प्रचार बोर्ड को हटा लें. लेकिन अब तक जिसने बोर्ड नहीं हटाया है साफ तौर पर आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आता है……………………..डीसी के निर्देश पर बीडीओ को मौके पर भेजा गया है.अगर कोई अनियमितता मिलती है तो विधि संगत कार्रवाई की जायेगी. -एसडीओ गोरांग महतो, गोड्डा——————————————————————तसवीर-08 में भाजपा का बैनर बड़ी दुर्गा मंदिर के पास अब तक लगा हुआ

Next Article

Exit mobile version