राजमहल परियोजना का आइएसओ के छह सदस्यी टीम ने किया निरीक्षण
बोआरीजोर. बुधवार को राजमहल परियोजना का आइएसओ की छह सदस्यी टीम ने निरीक्षण किया. दो दिवसीय दौरे पर आयी टीम मुख्य तौर पर कोयला उत्खनन गुणवत्ता प्रदूषण के मामले की जांच कर रही है. टीम में शामिल सदस्यों में संजय कौशिक, समरेंद्र कुमार, उमेशचंद्र, आनंद मोहन यादव, दीपक झा, संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से […]
बोआरीजोर. बुधवार को राजमहल परियोजना का आइएसओ की छह सदस्यी टीम ने निरीक्षण किया. दो दिवसीय दौरे पर आयी टीम मुख्य तौर पर कोयला उत्खनन गुणवत्ता प्रदूषण के मामले की जांच कर रही है. टीम में शामिल सदस्यों में संजय कौशिक, समरेंद्र कुमार, उमेशचंद्र, आनंद मोहन यादव, दीपक झा, संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी में बताया कि परियोजना किस स्तर पर कार्य कर रही है. प्रदूषण की भरपाई परियोजना द्वारा कितना किया जा रहा है. इस बात का निरीक्षण किया जा रहा है. टीम द्वारा लोहंडिया साइड, भोड़ाय साइड, जीरो प्वाइंट आदि स्थानों का भ्रमण किया गया. दौरान एरिया सर्वेयर एस डीवर आदि मौजूद थे.