पोड़ैयाहाट के सुगाबथान मार्ग जर्जर
तस्वीर: 32 जर्जर सड़कपोड़ैयाहाट. प्रखंड अंतर्गत सुगाबथान-गौरीपुर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गया है. इस सड़क पर जगह-जगह रोड़ा बिखरे रहने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग सड़कों में आवागमन के दौरान चोटिल होते रहते है. ग्रामीणों ने बताया कि जन प्रतिनिधि व पदाधिकारियों की उपेक्षा के कारण […]
तस्वीर: 32 जर्जर सड़कपोड़ैयाहाट. प्रखंड अंतर्गत सुगाबथान-गौरीपुर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गया है. इस सड़क पर जगह-जगह रोड़ा बिखरे रहने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग सड़कों में आवागमन के दौरान चोटिल होते रहते है. ग्रामीणों ने बताया कि जन प्रतिनिधि व पदाधिकारियों की उपेक्षा के कारण सड़क का जीर्णोद्धार कार्य नहीं हो पाया है.ग्रामीणों की प्रतिक्रिया” क्षेत्र में कई समस्याएं हैं. गुणवत्तापूर्ण सड़क नहीं बनने से यह स्थिति होती है.”-राजेश सोरेन, ग्रामीण.—————————” दो साल के अंदर सड़क की दुर्दशा हो गयी. जनप्रतिनिधियों को कोई मतलब नहीं है.”-संतोष किस्कू,ग्रामीण.—————————” इस सड़क निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती गयी है. इस कारण सड़क का यह हाल हुआ है.”-विष्णु मरांडी, ग्रामीण.—————————” सड़क से चलना दूभर हो गया है. सड़क की समस्या से लोग त्रस्त हैं.”-मुन्ना हेंब्रम, ग्रामीण.