15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशी हैं मैदान में,दो इवीएम से होगा मतदान

शांतिपूर्वक व भयमुक्त मदान कराने को लेकर प्रशासन तैयार, चेकपोस्ट पर हो रही वाहनों की जांच

गोड्डा. लोकसभा चुनाव 2024 में 03 गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में नाम वापसी के बाद 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसके लिए अब दो इवीएम का इस्तेमाल मतदान में किया जायेगा. मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष व स्वच्छ बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर ने आयोग के निर्देश पर प्रेस वार्ता कर इस आशय की जानकारी दी. श्री कमर के साथ एसपी नाथू सिंह मीणा एवं नोडल पदाधिकारी स्वीप सह डीडीसी स्मिता टोप्पो संयुक्त रूप से शामिल थे. डीसी श्री कमर ने बताया कि सांतवें चरण के चुनाव को लेकर 07 मई से 14 तक कुल 29 अभ्यर्थियों ने 57 सेट में पर्चा दाखिल किया था. स्क्रूटनी के बाद कुल 21 उम्मीदवार थे. 17 मई तक नाम वापसी के दौरान दो अभ्यर्थी मो मंसूर अंसारी एवं सुधाकर राय ने नाम वापस कर लिया. इसके बाद कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. श्री कमर ने जानकारी में बताया कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. जिले में पांच विशेष बूथ बनाये जायेंगे श्री कमर ने बताया कि आयोग के निर्देश पर अब दिन भर मतदान किया जाना है. 07 बजे से 05 बजे शाम तक मतदान की प्रक्रिया चलती रहेगी. मतदान को बढ़ावा देने के लिए जिले भर में कुल पांच विशेष मतदान केंद्र बनाया जा रहे हैं. जिले के गोड्डा, पोड़ैयाहाट व महागामा में कुल तीन महिला मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. इन केंद्रों में सभी महिला पदाधिकारियों व मतदान कर्मी के साथ सुरक्षा कर्मी भी शामिल रहेंगी. 25 वर्ष तक के युवाओं के लिए भी एक मतदान केंद्र होगा. सुदूर क्षेत्र के आदिम जनजाति क्षेत्र में एक केंद्र बनाया जा रहा है. पहले मतदान फिर जलपान, मतदाताओं से आग्रह हर हाल में वोट दें मतदान को बढ़ावा देने के लिए सभी से आग्रह कर पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर वोट की अपील करते हुए श्री कमर ने कहा कि दिव्यांग वोटर जो करीब 44 प्रतिशत दिव्यांग हैं, उसे भी पूरी तरह से सहयोग किया जा रहा है. इसके लिए 750 व्हील चेयर की व्यवस्था जिले भर में की गयी है. 85 से ऊपर के बुजुर्ग वोटर के लिए टोटो की व्यवस्था उनके द्वारा उपलब्ध कराने की मांग पर दी जायेगी. 16 उम्रदराज लोग घर से ही करेंगे मतदान श्री कमर ने बताया कि ऐसे असक्षम 17 वोटरों के आवेदन मिले थे, जिन्हें उनके घर जाकर वोट लेना था. एक की मृत्यु हो जाने के बाद अब 16 लोगों का मत उनके घर जाकर ली जायेगी. इसमें मतदान कर्मी के साथ मजिस्ट्रेट व अन्य शामिल रहेंगे. बताया कि अगर ऐसे कोई असक्षम व उम्रदराज वोटर जिन्में मतदान केंद्र आकर वोट देने में परेशानी हो, उन्हें आवेदन घर पर ही वोट की व्यवस्था करायी जायेगी. श्री कमर ने बताया कि जिले के छह हजार कर्मी तथा बाइस सौ पुलिसकर्मियों के साथ लोकसभा के कुल 10 हजार कर्मचारियों को जो चुनाव कार्य में शामिल है, उनके जिले जिले में सात मतदान केंद्र बनाया गया है. 22 से 31 मई तक सभी मतदान करेंगे. पोस्टल बैलेट से भी वोट कराने का काम किया जायेगा. श्री कमर ने बताया कि जिले में कुल 1178 बूथ हैं, जबकि दुमका के सरैयाहाट मिलाकर 1230 मतदान केंद्र शामिल हैं. राजमहल क्षेत्र के दो प्रखंड भी गोड्डा में शामिल हैं. बांका व भागलपुर बाॅडर क्षेत्र में दो चेक पोस्ट : एसपी एसपी श्री मीणा ने बताया कि बांका व भागलपुर क्षेत्र में चुनाव के अधिसूचना के बाद से दो चेक पोस्ट बनाकर उसमें मजिस्ट्रेट व सुरक्षा जवानों को लगाया गया है. इसके साथ 12 एसएसटी व 11 एफएसटी टीम भी बनाया गया है. पिछले एक माह के दौरान चुनाव को लेकर मादक द्रव्य एवं हथियार के साथ नकद राशि की राशि पकड़ का काम भी पूरी तेज गति से की गयी है. पुलिस प्रशासन की ओर से मामले में 38 प्राथमिकी के साथ सात अवैध हथियार, पांच देसी कट्टा , 31 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ 55 लाख 70 हजार 300 नकद राशि की रिकवरी की गयी है. जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया जायेगा. 143 सेक्टर बनाते हुए सभी में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बल लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें