बीती रात एक लाख की चोरी, सात दिनों में 11 लाख की चोरी

-छह घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम- बढ़ती चोरी की घटना से लोगों में दहशत – पुलिस चोरों को पकड़ने में विफल- लोगों ने की पुलिस गश्ती की मांगतसवीर-21 घर में चोरी केबाद की स्थिति पथरगामा , प्रतिनिधि पथरगामा थाना के पंचायत भवन पथरगामा के पास के मकान में अज्ञात चोरों ने लाखों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 9:03 PM

-छह घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम- बढ़ती चोरी की घटना से लोगों में दहशत – पुलिस चोरों को पकड़ने में विफल- लोगों ने की पुलिस गश्ती की मांगतसवीर-21 घर में चोरी केबाद की स्थिति पथरगामा , प्रतिनिधि पथरगामा थाना के पंचायत भवन पथरगामा के पास के मकान में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. मकान मालिक राजेंद्र साह ने घटना की जानकारी पथरगामा थाना को दी है. बताया कि रात्रि में पत्नी की अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भरती करने गये थे इसी दौरान घर का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. वापस आने घर का ताला टूटा हुआ देखा कमरे में जाकर देखा तो घर में रखे 40 हजार का गहना, पांच हजार की चांदी, पीतल व कांसा का बरतन गायब था. उन्होंने बताया कि कुल एक लाख की क्षति हुई है. उसी रात श्री साह के अलावा आस पास के करीब चार घरों में भी चोरी का प्रयास किया गया. सप्ताह भर में 11 लाख की चोरी सप्ताह भर में थाना क्षेत्र में करीब 11 लाख की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. गत दिनों स्थानीय शिक्षक के आवास से 10 लाख रुपये का सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद बुधवार की रात पुन: चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बढ़ती चोरी की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है. ” मामला थाना में दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रहीं है. पुलिस चोरों को पकड़ने के पता लगा रही है. जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.”-सुधीर प्रसाद वर्मा , थाना प्रभारी

Next Article

Exit mobile version