– मेहरमा में दो दिनों में 32 हजार का लगाया चूना- फोन पर कभी न दें बैंक से जुड़ी जानकारीसंवाददाता, गोड्डा साइबर क्र ाइम के शिकार आप में से कोई भी और कभी भी हो सकता है. मोबाइल पर मुंबई व दिल्ली से विभिन्न बैंकों के एटीएम एक्सपर्ट व मैनेजर बताकर आपसे एटीएम की गुप्त नंबर को पूछ कर आपके खाता से राशि उड़ा सकता है. ऐसे साइबर धोखेबाजों से सावधानी नहीं बरती गयी तो लेने के देने पड़ सक तें है. गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के दो लोगों को ऐसे ही धोखे से जाल में फंसा कर 32 हजार का चूना लगा दिया गया है. मामला अजय कुमार से जुड़ी है. अजय कुमार मेहरमा में रहते है व एनटीपीसी में चालक है. अजय के मोबाइल संख्या 7759874211 पर मुंबई से फोन किया गया. मोबाइल नंबर 7033073003 कॉल कर बताया गया कि एटीएम वेरीफिकेशन के लिये अविलंब अपना कोड बताये वर्ना एटीएम कार्ड रिजेक्ट हो जायेगा. अजय कुमार ने पूछने वाले के बातों पर विश्वास कर कोड के साथ पीन नंबर भी बता दिया. नंबर दिये जाने के बाद संपर्क टूट गया और देखते ही देखते उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाता से 26 हजार 964 रुपये निकाल लिया गया. दूसरी घटना के शिकार संतोष झा हुये. श्री झा ने भी इसी प्रक्रिया में फंस कर अपने खाता से पांच हजार रुपये गवा बैठे. इस लिये सावधान रहें. इस प्रकार की कॉल आती है तो किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे. काई समस्या होती है सीधे बैंक जाकर सहायता लें.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
सावधान! आप भी हो सकते है साइबर क्राइंम के शिकार
Advertisement
– मेहरमा में दो दिनों में 32 हजार का लगाया चूना- फोन पर कभी न दें बैंक से जुड़ी जानकारीसंवाददाता, गोड्डा साइबर क्र ाइम के शिकार आप में से कोई भी और कभी भी हो सकता है. मोबाइल पर मुंबई व दिल्ली से विभिन्न बैंकों के एटीएम एक्सपर्ट व मैनेजर बताकर आपसे एटीएम की गुप्त […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement