उड़न दस्ता ने जब्त किया 1.50 लाख रुपये
जांच के बाद किया वापस महगामा . महगामा थाना परिसर के सामने उड़न दस्ते ने गुरुवार को वाहन जांच के दौरान बोलेरो संख्या जेएच 01 एसी 8223 से 1.50 लाख रुपये जब्त किये. यह बोलेरो पीरपैंती से लौट रही थी. इस पर महिंद्रा फिनांस के मैनेजर पंकज तिवारी सवार थे. जांच के दौरान बोलेरो से […]
जांच के बाद किया वापस महगामा . महगामा थाना परिसर के सामने उड़न दस्ते ने गुरुवार को वाहन जांच के दौरान बोलेरो संख्या जेएच 01 एसी 8223 से 1.50 लाख रुपये जब्त किये. यह बोलेरो पीरपैंती से लौट रही थी. इस पर महिंद्रा फिनांस के मैनेजर पंकज तिवारी सवार थे. जांच के दौरान बोलेरो से रुपये मिले. इसकी जांच के लिये रुपये को महगामा थाना लाया गया. जांच के बाद रुपये को श्री तिवारी को दे दिया गया. मौके पर बीडीओ उदय कुमार, इंस्पेक्टर एसपी सिंह, थाना प्रभारी पास्क ल टोप्पो, एएसआइ श्रीकांत ओझा आदि उपस्थित थे.