95 लीटर देशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
प्रतिनिधि,महगामाहनवारा थाना क्षेत्र के विश्वसखानी एवं कोयला गांव में हनवारा थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम छापेमारी कर 95 लीटर देशी शराब व 100 किलो महुआ बरामद किया है. एएसआइ टी तिवारी ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर घर से शराब व महुआ को बरामद किया है. छापेमारी अभियान में उत्पाद अधीक्षक कार्यालय से […]
प्रतिनिधि,महगामाहनवारा थाना क्षेत्र के विश्वसखानी एवं कोयला गांव में हनवारा थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम छापेमारी कर 95 लीटर देशी शराब व 100 किलो महुआ बरामद किया है. एएसआइ टी तिवारी ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर घर से शराब व महुआ को बरामद किया है. छापेमारी अभियान में उत्पाद अधीक्षक कार्यालय से आये संजय कुमार भी छापेमारी में शामिल थे. शराब के साथ धनंजय प्रसाद सोनार सहित टुनटुन पंडित को गिरफ्तार किया गया है.