ओके::भाजपा की बैठक में बूथ मजबूती पर जोर
ठाकुरगंगटी. प्रखंड के माल मंडरो पंचायत के कुरमा गांव में सोमवार को भाजपाइयों की बैठक हुई. विधायक अशोक भगत ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र बताया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ हैं. बगैर कार्यकर्ता के चुनावी नैया को पार करना कठिन है. बूथ स्तर के नेताओं को मजबूती से विस चुनाव में भिड़ने […]
ठाकुरगंगटी. प्रखंड के माल मंडरो पंचायत के कुरमा गांव में सोमवार को भाजपाइयों की बैठक हुई. विधायक अशोक भगत ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र बताया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ हैं. बगैर कार्यकर्ता के चुनावी नैया को पार करना कठिन है. बूथ स्तर के नेताओं को मजबूती से विस चुनाव में भिड़ने का आ ान किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जय किशोर महतो, मुकेश कुमार, रसिक अहमद, कुंदन कुमार भगत, मोफिल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.