ओके::29 को सिविल कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन
गोड्डा कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मासिक लोक अदालत 29 को स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित की जायेगी. प्राधिकार के सचिव सह सब जज आनंद प्रकाश ने बताया कि लोक अदालत के विधिवत संचालन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया है. पक्षकार सुलह योग्य दीवानी व फौजदारी मुकदमें, प्रीलिटिगेशन, […]
गोड्डा कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मासिक लोक अदालत 29 को स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित की जायेगी. प्राधिकार के सचिव सह सब जज आनंद प्रकाश ने बताया कि लोक अदालत के विधिवत संचालन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया है. पक्षकार सुलह योग्य दीवानी व फौजदारी मुकदमें, प्रीलिटिगेशन, मनरेगा मजदूरी, टेलीफोन, बैंक आदि के मुकदमे में सुनवाई होगी. दोपहर एक बजे से लोक अदालत की कार्रवाई शुरू होगी.