22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम गया चुनाव प्रचार, प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी, आज रवाना होगी मतदान कर्मियों की टीम

छह विधानसभा के 20 लाख 28 हजार 154 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के चुनाव को लेकर गोड्डा में शाम पांच बजे के बाद से प्रचार-प्रसार बंद हो गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी जिशान कमर एवं एसपी नाथू सिंह मीणा की ओर से संयुक्त प्रेस वार्ता की गयी. स्थानीय किसान भवन में आयोजित वार्ता के दौरान श्री कमर ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव से संबंधित तैयारियों से अवगत कराते हुए कहा कि एक जून को मतदान को लेकर शुक्रवार 31 मई को पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया से मतदान कर्मियों का दल रवाना होगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पंडाल बनाया गया है. सभी पंडालों के आसपास ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग एवं कार्मिक कोषांग स्थापित किया गया है.,ताकि कहीं कोई परेशानी ना हो. इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. कहा कि जिले के सभी 1178 मतदान केंद्रों के लिए 1178 मतदान दल रवाना होंगे. लोकसभा में कुल 20 लाख 28 हजार 154 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं जिले के कुल तीन विधानसभा के 958985 मतदाताओं में पुरुष 494812 व महिला 464173 मतदाता वोट डालेंगे. बताया कि जिले में एक यूनिक मतदान केंद्र एवं 10 महिला मतदान केंद्र हैं, जहां मतदान कर्मी सभी महिलाएं होगी. साथ ही 134 मतदान केंद्र पर्दानशीं के लिए बनाया गया है. दिव्यांग बुजुर्ग एवं गर्भवती महिला के लिए 750 व्हीलचेयर की व्यवस्था सभी बूथों पर की गयी है, ताकि सुगमतापूर्वक सभी मतदान सकें. डीसी ने जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतदान के समापन के निर्धारित समय के 48 घंटे पूर्व दिनांक 30.05.2024 को अपराह्न 05.00 बजे से गोड्डा जिला के संपूर्ण भाग में ड्राइ डे घोषित किया गया है. से मतदाता जिनके पास फोटो पहचान पत्र नहीं है, मतदान दिवस के दिन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक प्रमाण पत्र का उपयोग कर मतदान कर सकते हैं. साथ ही, मतदान दिवस दिनांक एक जून को जिलान्तर्गत सभी कार्यालयों, संस्थानों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गयी है.

आपात स्थिति के लिए एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था

चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि अलर्ट मोड में रहेंगे. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित की गयी है. मतदान कर्मियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है. मतदान कर्मियों के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी. मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने की स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकते है. मतदान कर्मियों के लिए गर्मी को देखते हुए दवा व ओआरएस किट दिये जाने की बात कही गयी. एसपी श्री मीणा ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी है. पर्याप्त संख्या में केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स व अन्य बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी मतदाता भयमुक्त माहौल में स्वतंत्र होकर मतदान करेंगे, इसके लिए सभी से आह्वान किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया मुख्य रूप से माैजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें