पथरगामा डिग्री कॉलेज का सोलर सिस्टम हुआ खराब

सोलर सिस्टम के लिए 200 सोलर प्लेट व 250 बैटरी किया गया है इंस्टाल

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:30 PM
an image

पथरगामा प्रखंड के एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज पथरगामा में लगाया है. सोलर सिस्टम खराब हो गया है. सोलर सिस्टम के खराब हो जाने से कॉलेज का कामकाज ठप हो चुका है. लगे सोलर सिस्टम से पूरे कॉलेज में बिजली सप्लाई होती थी, जो वर्तमान समय में शोभा के वस्तु के रूप में नजर आ रहा है. प्रभारी प्राचार्य बसंत नारायण ने बताया कि विगत 20 दिन पूर्व ठनका के जोरदार आवाज के बाद से सोलर सिस्टम काम नहीं कर रहा है. बता दें कि पथरगामा कॉलेज में सोलर सिस्टम के लिए 200 सोलर प्लेट व 250 बैटरी इंस्टाल किये गये हैं, जिससे बिजली सप्लाई होती थी. फिलहाल सोलर सिस्टम बाधित होने के कारण कॉलेज के कार्यों में परेशानी उठानी पड़ रही है. बताया कि नामांकन हो चाहे रजिस्ट्रेशन हो ऑनलाइन होता है, जो सोलर सिस्टम खराब होने के कारण प्रभावित हो रहा है. प्राचार्य ने बताया कि इस मामले से सोलर सिस्टम प्रदाता को दो सप्ताह पूर्व अवगत कराया गया है. लेकिन अभी तक सोलर सिस्टम की सुध लेने कोई नहीं पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version