मानदेय बढ़ोतरी व समय पर देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सरकार द्वारा 2000 रुपये महीना दिया जाता है, लेकिन वह भी समय पर नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 11:28 PM

बोआरीजोर प्रखंड के रसोइया संघ की ओर से शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर मानदेय बढ़ोतरी एवं प्रत्येक महीने की निश्चित तारीख को मानदेय देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान संघ के नेतृत्व कर रहे पिंकी देवी ने कहा कि प्रखंड के सभी रसोइया विभिन्न विद्यालय में बच्चे को खाना बनाकर लगातार 20 वर्षों से खिला रही है. लेकिन खाना खिलाने वाले रसोइया के घर बहुत मुश्किल से खाना बनता है. सरकार द्वारा 2000 रुपये महीना दिया जाता है. लेकिन यह भी मानदेय समय पर नहीं मिलता है. कई महीने से मानदेय बकाया है, जिससे सभी को परेशानी हो रही है. सरकार रसोइया को सम्मानजनक मानदेय 12000 रुपये प्रति महीना दे, ताकि परिवार का भरण पोषण बेहतर ढंग से हो सके. संघ के लोगों ने कहा कि लगातार स्कूल में अपना समय देकर खाना बनाती हूं, लेकिन सरकार सम्मानजनक मानदेय नहीं दे रही है. बीडीओ से आग्रह करते हुए कहा कि संघ की मांगों पर सकारात्मक पहल की जाये. मौके पर बासमती हेंब्रम, बिजली देवी, सुशीला मर्मू, बिटिया सोरेन, सोनामुनी हांसदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version