अनुमंडल कार्यालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील
-डीएसपी व एसडीओ ने नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजानगर प्रतिनिधि, गोड्डाबुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा सिविल एसडीओ गोरांग महतो व डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने लिया. इस दौरान डीएसपी श्री सिंह व एसडीओ श्री महतो ने आदर्श आचार संहिता का नामांकन स्थल पर पूरी तरह लागू किये […]
-डीएसपी व एसडीओ ने नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजानगर प्रतिनिधि, गोड्डाबुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा सिविल एसडीओ गोरांग महतो व डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने लिया. इस दौरान डीएसपी श्री सिंह व एसडीओ श्री महतो ने आदर्श आचार संहिता का नामांकन स्थल पर पूरी तरह लागू किये जाने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. नामांकन स्थल पर पुलिस बलों की तैनाती मजिस्ट्रेट के साथ की गयी है. इधर, आदर्श आचार संहिता सह विधि कोषांग व्यवस्था द्वारा नामांकन के पहले दिन से अंतिम तारीख तीन दिसंबर तक के लिए अनुमंडल परिसर के प्रवेश द्वार पर वरीय दंडाधिकारी गोपाल कृष्ण कुंवर को पुलिस बलों के साथ तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. इस गेट से नामांकन करने पहंुचने वाले प्रत्याशी के साथ केवल चार समर्थक व प्रस्तावक को दंडाधिकारी द्वारा नामांकन स्थल में प्रवेश करने दिया जायेगा. विधि कोषांग की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान संबंधित दल के कार्यकर्ता व समर्थकों की संख्या काफी होने की संभावना को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है……………….तस्वीर: 06 निरीक्षण करते डीएसपी व एसडीओ