ओके…..नाजिर रसीद काउंटर में रही चहल पहल

नगर प्रतिनिधि, गोड्डाविस चुनाव को लेकर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के नाजिर रसीद काउंटर में दिन भर चहल पहल रही. यहां प्रत्याशियों के समर्थक ों द्वारा नामांकन फॉर्म लेने के अलावा आवश्यक जानकारी लिया. अनुमंडल नाजिर राजीव कुमार ठाकुर ने संबंधित प्रत्याशियों के प्रस्तावक व समर्थकों को जानकारी में बताया कि नामांकन पत्र दस हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:03 PM

नगर प्रतिनिधि, गोड्डाविस चुनाव को लेकर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के नाजिर रसीद काउंटर में दिन भर चहल पहल रही. यहां प्रत्याशियों के समर्थक ों द्वारा नामांकन फॉर्म लेने के अलावा आवश्यक जानकारी लिया. अनुमंडल नाजिर राजीव कुमार ठाकुर ने संबंधित प्रत्याशियों के प्रस्तावक व समर्थकों को जानकारी में बताया कि नामांकन पत्र दस हजार की राशि से उपलब्ध कराया जा रहा है. जबकि एसटी/एससी को नामांकन पत्र पांच हजार में दी जा रही है. ……………………..तस्वीर: 07 नाजिर रसीद काउंटर में परचा देते नाजिर व कर्मी.