ओके::परियोजना क्षेत्र में चल रहे पुनर्वास स्थल के निर्माण कार्य पर रोक

–प्रशिक्षु डीएसपी व अंचल निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर काम बंद करायाप्रतिनिधि, बोआरीजोरराजमहल परियोजना क्षेत्र के लोहंडिया साइट में चल रहे पुनर्वास स्थल निर्माण कार्य पर प्रशिक्षु डीएसपी जीतवाहन उरांव व अंचल निरीक्षक राजकिशोर सिंह ने बुधवार को रोक लगा दी. डीसी राजेश कुमार शर्मा के निर्देश पर डीएसपी व अंचल निरीक्षक ने कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:03 PM

–प्रशिक्षु डीएसपी व अंचल निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर काम बंद करायाप्रतिनिधि, बोआरीजोरराजमहल परियोजना क्षेत्र के लोहंडिया साइट में चल रहे पुनर्वास स्थल निर्माण कार्य पर प्रशिक्षु डीएसपी जीतवाहन उरांव व अंचल निरीक्षक राजकिशोर सिंह ने बुधवार को रोक लगा दी. डीसी राजेश कुमार शर्मा के निर्देश पर डीएसपी व अंचल निरीक्षक ने कार्य स्थल पहुंच कर काम बंद करा दिया. इस मौके पर ग्रामीण सरजू पंडित, ताराचंद्र लोहार, अरुण हेंब्रम, बबलू लोहार आदि ने प्रशिक्षु डीएसपी व अंचल निरीक्षक से कहा कि काम बंद कराने का कोई निर्देश हमें इसीएल से नहीं मिला. फिर भी जिला प्रशासन यदि काम बंद कराना चाहता है तो काम को पुरी तरीके से बंद कर दिया जायेगा. —————————-” परियोजना द्वारा सीबी एक्ट के तहत जमीन ली गयी है. इस एक्ट में सिर्फ खनन कार्य किया जा सकता है. मकान का निर्माण नहीं किया जा सकता है. इसलिए काम पर रोक लगाया गया है.”- राजकिशोर सिंह, अंचल निरीक्षक.——————————” लोहंडिया के ग्रामीण स्वेच्छा से अपनी जमीन पर मकान बना रहे हैं. उपायुक्त के पत्र के आलोक में परियोजना द्वारा पत्राचार किया जा रहा है.”-आर आर अमिताभ, एरिया मैनेजर.—————————————————————तस्वीर: 13 कार्य बंद कराने के बाद ग्रामीणों से बात करते प्रशिक्षु डीएसपी व अंचल निरीक्षक

Next Article

Exit mobile version