ऑटो चालक संघ की हुई बैठक

संगठन विस्तार पर दिया जोरप्रतिनिधि, गोड्डाझारखंड ऑटो चालक संघ की बैठक सरकारी बस स्टैंड परिसर में वरुण मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बिहार से आये ऑटो चालक संघ के सचिव मो शरीफ मुख्य रूप से शामिल थे. मो शरीफ ने उपस्थित ऑटो चालकों से संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:03 PM

संगठन विस्तार पर दिया जोरप्रतिनिधि, गोड्डाझारखंड ऑटो चालक संघ की बैठक सरकारी बस स्टैंड परिसर में वरुण मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बिहार से आये ऑटो चालक संघ के सचिव मो शरीफ मुख्य रूप से शामिल थे. मो शरीफ ने उपस्थित ऑटो चालकों से संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. बताया कि ऑटो चालकों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करें. साथ ही उन्होंने ऑटो चालकों को समिति का विस्तार कर संगठन को जिला स्तर पर मजबूत करने की अपील की. माले प्रत्याशी को समर्थन मौके पर उपस्थित ऑटो चालकों ने गोड्डा विस सीट के माले उम्मीदवार मनोज कुमार कुशवाहा को समर्थन देने पर सहमति बनी. संघ के अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि ऑटो चालक संघ के संरक्षक के रूप में श्री कुशवाहा संगठन से जुड़े है. इस लिये संघ के आह्वान पर माले प्रत्याशी को समर्थन किये जाने का भरोसा जताया. बिहार से आये नेता मो शरीफ ने भी कहा कि ऑटो चालकों में हर्ष है. संगठन की लड़ाई को आगे बढ़ाने में मदद पहुंचेगी. बैठक में होमगार्ड के जिला सचिव पवन गुप्ता, ऑटो चालक संघ के सचिव उमाशंकर साह, कोषाध्यक्ष अनिल दास, गुड्डू मंडल, भोला यादव, मो इम्तियाज, मुकेश ठाकुर, हरगोविंद, दिनेश पंजियारा समेत सैकड़ों चालक उपस्थित थे………………तसवीर:10 जुटे आटो चालक संघ.