ओके::13 पंचायतों के किसान सिंचाई सुविधा से वंचित
-92 गांव के किसान प्रभावित-त्रिवेणी डैम व सुंदर जलाशय योजना के जीर्णोद्धार नहीं होने से हो रही है समस्या प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों में सिंचाई की समुचित सुविधा नहीं है. 13 पंचायतों के 92 गांव के किसानों को प्रतिवर्ष सिंचाई की समस्या से जूझना पड़ता है. क्षेत्र में सिंचाई परियोजना होने के बावजूद […]
-92 गांव के किसान प्रभावित-त्रिवेणी डैम व सुंदर जलाशय योजना के जीर्णोद्धार नहीं होने से हो रही है समस्या प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों में सिंचाई की समुचित सुविधा नहीं है. 13 पंचायतों के 92 गांव के किसानों को प्रतिवर्ष सिंचाई की समस्या से जूझना पड़ता है. क्षेत्र में सिंचाई परियोजना होने के बावजूद किसानों को परेशानी हो रही है. त्रिवेणी डैम व सुंदर जलाशय योजना के जीर्णोद्धार नहीं होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि 20 हजार एकड़ भूमि दोनों परियोजना के चालू होने से सिंचित हो सकती है. लेकिन परियोजना को चालू कराने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया.—————————–” किसानों को समुचित सिंचाई व्यवस्था नहीं मिली है. किसानों की समस्याओं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन गंभीर नहीं है. ”-श्यामानंद वत्स, सामाजिक कार्यकर्ता ———————–” त्रिवेणी बियर से किसानों से ज्यादा ठेकेदारों को लाभ मिला है. सरकार को इस पर गंभीरता पूर्वक सोचना चाहिए.”-सुशील कुमार यादव, ग्रामीण.————————-” किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था नहीं है. डैम व नहर बना कर किसानों के लिए जनोपयोगी कार्य किया जा सकता था.”-नरेश यादव, ग्रामीण.—————————————————तस्वीर: 12 त्रिवेणी डैम की