भाजपा का चुनावी सभा//बाप बेटे की सरकार को उखाड़ फेंके जनता:भूपेंद्र यादव
प्रतिनिधि, गोड्डाभाजपा प्रत्याशी के नामांकन परचा दाखिल किये जाने के बाद हाट परिसर में भाजपा की चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा में आये भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी भुपेंद्र यादव ने मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुये कहा कि झारखंड में नमो की लहर है. विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. कहा […]
प्रतिनिधि, गोड्डाभाजपा प्रत्याशी के नामांकन परचा दाखिल किये जाने के बाद हाट परिसर में भाजपा की चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा में आये भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी भुपेंद्र यादव ने मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुये कहा कि झारखंड में नमो की लहर है. विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. कहा कि जिस प्रकार से भाजपा ने केंद्र मां बेटे की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया है उसी प्रकार झारखंड में भी बाप बेटे की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये भाजपा की पूरी टीम तैयार है.भाजपा को स्पष्ट बहुमत की दरकार : वीडी रामवहीं पूर्व डीजीपी सह सांसद वीडी राम ने भी अपने संबोधन में कहा कि राज्य में भाजपा को स्पष्ट बहुमत की दरकार है. भाजपा ही राज्य में विकास को पटरी पर दौड़ा सकती है. कहा कि क्षेत्र में नक्सलवाद एवं अपराध चुनौती बनी हुई है. वहीं प्रत्याशी रघुनंदन मंडल ने भी भीड़ को संबोधित कर विकास के मुद्दे पर वोट किये जाने की अपील की. मौके पर भाजपा के राजेश झा, अरुण साहा, रामायण झा, राजीव मेहता, कृष्ण कन्हैया, शिवराम जायसवाल, सियाराम भगत, हरीश, देवेंद्र सिंह, सुजीत कुमार दुबे आदि सहित सैकड़ों थे.————————————————-तसवीर: 12 बोलते भाजपा प्रत्याशी रघुनंदन मंडल,13 मौजुद समर्थक.