ओके::::::200 मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
नगर प्रतिनिधि,गोड्डाप्लस टू विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय इवीएम प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हो गया. प्रशिक्षण में तीस प्रशिक्षकांे द्वारा 15 काउंटर में इवीएम लगाकर कर्मियों को जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनर ने मुख्य तौर पर इवीएम में हुए बदलाव के अलावा कंट्रोल यूनिट के संचालन व सिलिंग प्रक्रिया की जानकारी दी. प्रशिक्षण में […]
नगर प्रतिनिधि,गोड्डाप्लस टू विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय इवीएम प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हो गया. प्रशिक्षण में तीस प्रशिक्षकांे द्वारा 15 काउंटर में इवीएम लगाकर कर्मियों को जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनर ने मुख्य तौर पर इवीएम में हुए बदलाव के अलावा कंट्रोल यूनिट के संचालन व सिलिंग प्रक्रिया की जानकारी दी. प्रशिक्षण में कुल दो सौ मतदान कर्मियों ने जानकारी प्राप्त की. मौके पर मास्टर ट्रेनर योगानंद प्रसाद सिंह, उदय कांत सिंह, रामवेणी सिंह, रामलाल मुखिया, कुमार आनंद, डॉ बंशीधर मिश्र, परितोष पाठक, अंसार आलम, गोपाल साह, रतन प्रकाश झा, राजेश शर्मा, राम प्रसाद साह आदि मौजूद थे…………….तस्वीर: 07 इवीएम की जानकारी प्राप्त करते मतदान कर्मी