ओके:::::::चुनाव में वाहन कोषांग को 814 वाहन की जरूरत

नगर प्रतिनिधि,गोड्डाविधानसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग को 814 वाहन की जरूरत है. इस बाबत वाहन कोषांग द्वारा सभी थाना को दोबारा ससमय वाहनों को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है. वाहन कोषांग की ओर से नगर थाना को 326, मुफस्सिल थाना को 220, पोड़ैयाहाट थाना को 150, पथरगामा थाना को 104, बसंतराय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:02 PM

नगर प्रतिनिधि,गोड्डाविधानसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग को 814 वाहन की जरूरत है. इस बाबत वाहन कोषांग द्वारा सभी थाना को दोबारा ससमय वाहनों को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है. वाहन कोषांग की ओर से नगर थाना को 326, मुफस्सिल थाना को 220, पोड़ैयाहाट थाना को 150, पथरगामा थाना को 104, बसंतराय थाना को 12, महागामा थाना को 148, ललमटिया थाना को 37, मेहरमा थाना को 50, बोआरीजोर थाना को आठ, ठाकुरगंगटी थाना को 15, सुंदरपहाड़ी थाना को 43, बलबड्डा थाना को 15 व हनवारा थाना को 12 वाहन मतदान के एक सप्ताह पूर्व उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी विकास हेंब्रम ने दी.