ओके::::::आदर्श आचार संहिता कोषांग ने प्रत्याशियों को भेजा नोटिस
कोषांग को प्रत्याशियों ने नहीं सौंपी कार्यक्रम की सीडी की कॉपीप्रतिनिधि,गोड्डाविधान सभा चुनाव 2014 में नामांकन कराने आये प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता कोषांग की ओर से नोटिस भेजा गया है. भेजे गये नोटिस में पत्र प्राप्ति के दो घंटे के अंदर सभा, रैली व जुलूस की दो प्रति सीडी की कॉपी नहीं भेजे जाने […]
कोषांग को प्रत्याशियों ने नहीं सौंपी कार्यक्रम की सीडी की कॉपीप्रतिनिधि,गोड्डाविधान सभा चुनाव 2014 में नामांकन कराने आये प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता कोषांग की ओर से नोटिस भेजा गया है. भेजे गये नोटिस में पत्र प्राप्ति के दो घंटे के अंदर सभा, रैली व जुलूस की दो प्रति सीडी की कॉपी नहीं भेजे जाने को लेकर कार्रवाई की गयी है. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में सभा व नामांकन की दो प्रति सीडी आदर्श आचार संहिता कोषांग में जमा करानी है. कोषांग ने राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव, भाजपा नेता रघुनंदन मंडल, हेमकांत ठाकुर, देवेंद्र नाथ सिंह, रघुनंदन मंडल व सरयू पंजियारा को नोटिस का तामिला कराकर पत्र प्राप्ति के अंदर सीडी कॉपी जमा कराने का निर्देश दिया है. पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि सीडी कॉपी नहीं दिये जाने पर प्रत्याशियों को आगे सभा की अनुमति नहीं दी जायेगी.