ओके::::: जागरूकता प्रेक्षक ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण

-मतदाताओं को जागरूक करने के लिये बीएलओ को दिया टास्कतसवीर: 39 निरीक्षण करते मतदाता जागरूता प्रेक्षक एवं उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमारप्रतिनिधि,गोड्डाशुक्रवार को जागरूता प्रेक्षक ने नामांकन स्थल पहुंच कर मतदाता सुविधा केंद्र का मुआयना किया. इस दौरान उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार भी साथ में थे. प्रेक्षक प्रशांत पथर्वे ने नामांकन स्थल के बगल में बनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:02 PM

-मतदाताओं को जागरूक करने के लिये बीएलओ को दिया टास्कतसवीर: 39 निरीक्षण करते मतदाता जागरूता प्रेक्षक एवं उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमारप्रतिनिधि,गोड्डाशुक्रवार को जागरूता प्रेक्षक ने नामांकन स्थल पहुंच कर मतदाता सुविधा केंद्र का मुआयना किया. इस दौरान उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार भी साथ में थे. प्रेक्षक प्रशांत पथर्वे ने नामांकन स्थल के बगल में बनायी गयी मतदाता सुविधा केंद्र पहुंच निरीक्षण किया व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त व जागरूकता प्रेक्षक डीआरडीए सभागार पहुंच बूथ लेवल पदाधिकारियों को मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने का टिप्स दिया. उपायुक्त ने पदाधिकारियों से कहा मतदाताओं को पूरी सुरक्षा दी जायेगी, भयमुक्त हो कर मतदान के लिये प्रेरित करें. मौजूद बीएलओ को संबंधित मतदान केंद्रों पर शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. वहीं शहर के नगर भवन में भी सेविकाओं को मतदाता जागरूक की जानकारी दी गयी. मौके पर स्वीप कार्यक्रम के सहायक राकेश कुमार ने सेविकाओं को मतदाता जागरूकता की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version