ओके::रामकोल पहाड़ी क्षेत्र में अवैध उत्खनन जारी
प्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर थाना अंतर्गत रामकोल पहाड़ी क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन कार्य बेहिचक किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो खनन विभाग के मिलीभगत से रामकोल पहाड़ी क्षेत्र के प्लॉट संख्या 847 में अवैध खनन जारी है. खनन पट्टा की समाप्ति के बाद भी पहाड़ों से पत्थरों का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी […]
प्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर थाना अंतर्गत रामकोल पहाड़ी क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन कार्य बेहिचक किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो खनन विभाग के मिलीभगत से रामकोल पहाड़ी क्षेत्र के प्लॉट संख्या 847 में अवैध खनन जारी है. खनन पट्टा की समाप्ति के बाद भी पहाड़ों से पत्थरों का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है. इससे करोड़ों रुपये की राजस्व क्षति हो रही है. बावजूद जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. —————————–” अवैध खनन जारी है तो कार्रवाई की जायेगी.”-नंद किशोर सिंह, थाना प्रभारी.—————————” हमें पता नहीं है कि अवैध उत्खनन चल रहा है. ऐसी बात है तो जांच करके तुरंत अवैध खनन को बंद करायेंगे.”-रत्नेशचंद्र वर्णवाल, सहायक खनन पदाधिकारी.————————————–तस्वीर: 40 अवैध उत्खनन करते