फ्लैग-बाल संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन

गोड्डा समाहरणालय परिसर स्थित बाल संरक्षण अधिकार कार्यालय में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के माध्यम से जिले के गैरसरकारी संस्थाओं को बाल संरक्षण अधिकार कानून की जानकारी दी गयी. इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी रितेश कुमार व विधि जानकार राजेश कुमार गुप्ता ने गैर सरकारी संस्था व बाल वेलफेयर संस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:03 PM

गोड्डा समाहरणालय परिसर स्थित बाल संरक्षण अधिकार कार्यालय में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के माध्यम से जिले के गैरसरकारी संस्थाओं को बाल संरक्षण अधिकार कानून की जानकारी दी गयी. इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी रितेश कुमार व विधि जानकार राजेश कुमार गुप्ता ने गैर सरकारी संस्था व बाल वेलफेयर संस्था को प्रावधानों से अवगत कराया. इस बात पर विशेष रूप से बल दिया गया कि बच्चे जानकारी के अभाव में न छूटे. सेमिनार में इस बात पर भी जोर दिया गया कि वैसे बच्चे जिनके माता-पिता का अता-पता नहीं है या फिर बिछड़ गये हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चाइल्ड वेलफेयर संस्था विशेष रूप से देखभाल करेगी या फिर संबंधित संस्था तक पहुंचाने का काम करेगी. पिछले दिनों किये गये कार्यों का भी उल्लेख सेमिनार में किया गया. जुटे संस्थाओं को बेहतर समन्वय स्थापित कर इस दिशा में काम करने की अपील की गयी. इस दौरान चाइल्ड वेलफेयर संस्था के सदस्य मुजफ्फर आलम, विजय कुमार मंडल, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version