ओके::चोरी मामले में चार गिरफ्तार, गये जेल
प्रतिनिधि, गोड्डा पुलिस ने रविवार को चार लोगों को चोरी के आरोप में पकड़ कर जेल भेज दिया. पकड़े गये चारों आरोपित पूर्व में भी चोरी की घटना में शामिल रहे थे. पकड़े गये चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का समान भी बरामद किया है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि चोरी […]
प्रतिनिधि, गोड्डा पुलिस ने रविवार को चार लोगों को चोरी के आरोप में पकड़ कर जेल भेज दिया. पकड़े गये चारों आरोपित पूर्व में भी चोरी की घटना में शामिल रहे थे. पकड़े गये चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का समान भी बरामद किया है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि चोरी कांड का मास्टर माइंड पांडव मोहली है. उसने पुलिस के समक्ष दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में यह खुलासा किया है. कुछ दिन पूर्व हुए अस्पताल के टंकक संपूर्णानंद पाठक के घर में चोरी हुई थी. पकड़े गये चोरों ने इसका का जिक्र किया है. निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का कुछ समान भी बरामद किया है. थानेदार संजय कुमार ने बताया कि रौतारा में गोपाल कृष्ण झा के घर चोरी मामले में भी गिरफ्तार चोरों ने संलिप्तता बतायी है. पकड़े गये चोरों में के निशानदेही पर ही अन्य चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चारों आरोपितों को जेल भेज दिया है.