चलाया जनसंपर्क अभियान

महगामा. महगामा विस के प्रत्याशी शाहिद इकबाल ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान महगामा विस के दर्जनों गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से संपर्क साधा. श्री इकबाल ने धर्मुडिह, चांसर, विशनपुर, कोयला, हनवारा, नुनाजोर आदि गांवों का दौरा कर जेवीएम के पक्ष में मतदान किये जाने की अपील की. इस अवसर पर मो इकबाल, महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 10:03 PM

महगामा. महगामा विस के प्रत्याशी शाहिद इकबाल ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान महगामा विस के दर्जनों गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से संपर्क साधा. श्री इकबाल ने धर्मुडिह, चांसर, विशनपुर, कोयला, हनवारा, नुनाजोर आदि गांवों का दौरा कर जेवीएम के पक्ष में मतदान किये जाने की अपील की. इस अवसर पर मो इकबाल, महिला मोरचा अध्यक्ष राधिका देवी, मो आलम आदि साथ में थे.———————–भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसंपर्कपोड़ैयाहाट. भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह के समर्थन में भाजपा नेता रामीजवन साह ने क्षेत्र के पिंडरा हाट, पोड़ैयाहाट, सिदबांक आदि स्थानों में जाकर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष मतदान की अपील की.