महगामा : महगामा विद्युत सब स्टेशन परिसर में रविवार को मानव दिवस कर्मियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बबलू मुमरू ने की. मौके पर कर्मियों ने बकाया मानदेय भुगतान के मामले को प्रमुखता से उठाया. इनलोगों ने कहा कि कर्मियों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला है.
इस कारण कर्मियों सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इनलोगों ने बताया कि विभाग केवल काम लेना जानता है. मानदेय की बात पर विभाग मौन हो जाता है. इनलोगों ने जीएम को भी पत्र लिख कर भुगतान के लिए गुहार लगायी है. मौके पर मो शराफत व धर्मदेव सिंह के अलावा दर्जनों कर्मी मौजूद थे.