profilePicture

संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

तसवीर:15 में बीडीओ व थाना प्रभारी,16 में स्कूली बच्चंेमहगामा. महगामा में वोटर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. सोमवार को संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल के बच्चों ने रैली में भाग लिया. रैली स्कूल प्रांगण से निकाली गयी. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो प्राचार्य रैली का नेतृत्व कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 8:03 PM

तसवीर:15 में बीडीओ व थाना प्रभारी,16 में स्कूली बच्चंेमहगामा. महगामा में वोटर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. सोमवार को संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल के बच्चों ने रैली में भाग लिया. रैली स्कूल प्रांगण से निकाली गयी. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो प्राचार्य रैली का नेतृत्व कर रहे थे. सैकड़ों की संख्या में शामिल स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्ती लेकर मतदाताओं को वोट देने के लिये प्रेरित किया. बच्चों ने इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिये नारे भी लगाये. रैली मोहनपुर चौक होते हुए वसुआ चौक पहुंचा. मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि आप सभी अपने अभिभावकों को वोट देने के लिये जागरूक करें.

Next Article

Exit mobile version