्नरास्ते के विवाद में दो पक्ष के बीच मारपीट, चार घायल
-आठ पर प्राथमिकी दर्जतसवीर:10 से 12 तक घायलों की तस्वीरमहगामा. महगामा थाना क्षेत्र मांगन पीपरा में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. दोनों पक्ष से चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज महगामा रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. मारपीट के मामले में महगामा थाना पुलिस […]
-आठ पर प्राथमिकी दर्जतसवीर:10 से 12 तक घायलों की तस्वीरमहगामा. महगामा थाना क्षेत्र मांगन पीपरा में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. दोनों पक्ष से चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज महगामा रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. मारपीट के मामले में महगामा थाना पुलिस ने आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. मारपीट की घटना धान की पुंज को रास्ते से हटाने लेकर हुआ. पहले पक्ष के सुभद्रा देवी, छठ्ठू रजक, कविता देवी एवं हाबू रजक को सिर व हाथ में गंभीर चोटें आयी है. पहले पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि लाठी व रड से मारपीट कर आरोपियों ने जख्मी कर दिया. घटना को लेकर मो सलीम, मो मंटु, कैला शेख, मो सद्दा, मो अलाउद्दीन, फिरो शेख, मो अज्जो पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.