ओके…..बीएलओ की बैठक संपन्न
प्रतिनिधि, बोआरीजोर प्रखंड के मनरेगा भवन में बीएलओ की बैठक जीपीएस विपिन बिहारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के चालीस बीएलओ के बीच मतदाता परची व रजिस्टर का वितरण किया गया. जीपीएस ने कहा कि मतदाता के घर पर जाकर मतदाताओं को मतदाता परची उपलब्ध कराये. घर पर अगर संबंधित मतदाता से […]
प्रतिनिधि, बोआरीजोर प्रखंड के मनरेगा भवन में बीएलओ की बैठक जीपीएस विपिन बिहारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के चालीस बीएलओ के बीच मतदाता परची व रजिस्टर का वितरण किया गया. जीपीएस ने कहा कि मतदाता के घर पर जाकर मतदाताओं को मतदाता परची उपलब्ध कराये. घर पर अगर संबंधित मतदाता से मुलाकात नहीं होती है तो मतदान के दिन बूथ पर परची बीएलओ को साथ रखना है. मतदाता के पहंुचने पर परची सुपुर्द करनी है. इस दौरान अनीस कुमार, मैनेजर मड़ैया, प्रभात कुमार, अजय कुमार, नूर मोहम्मद, चंदन कुमार आदि मौजूद थे………………..तस्वीर: 17 बैठक में जानकारी देते जीपीएस