विकलांग दिवस::: नि:शक्तों ने निकाली रैली

-अधिकार के लिये किया प्रदर्शनतसवीर:01 में रैली में शामिल नि:शक्तप्रतिनिधि, गोड्डाविकलांग दिवस पर शहर में रैली निकाली गयी. विकलांगों ने अपनी मांगों को लेकर अधिकार रैली निकाली. शहर के बस स्टैंड से हटिया चौक पहुंचा इस दौरान नि:शक्तों ने मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. जिला विकलांग संघ के अध्यक्ष नाजनी देवी एवं जयप्रकाश भगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 7:02 PM

-अधिकार के लिये किया प्रदर्शनतसवीर:01 में रैली में शामिल नि:शक्तप्रतिनिधि, गोड्डाविकलांग दिवस पर शहर में रैली निकाली गयी. विकलांगों ने अपनी मांगों को लेकर अधिकार रैली निकाली. शहर के बस स्टैंड से हटिया चौक पहुंचा इस दौरान नि:शक्तों ने मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. जिला विकलांग संघ के अध्यक्ष नाजनी देवी एवं जयप्रकाश भगत रैली का नेतृत्व कर रहे थे. समिति के बैनर तले नि:शक्तों ने पोस्ट ऑफिस द्वारा पेंशन का भुगतान सही समय पर नहीं किये जाने के लिये सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया. नि:शक्तों ने कहा कि उनकी मांगों के प्रति विभाग द्वारा लचर रवैया अपनाया जाता है. काम का बहाना दिखा कर नि:शक्तों को बरगलाया जाता है. इसको संघ के सदस्य बरदाश्त नहीं करेंगे. बताया कि अब अधिकारों को लेकर नि:शक्त आर पार की लड़ाई लड़ने के लिये तैयार है. संयोजक जयप्रकाश भगत ने बताया कि नि:शक्तों का अपमान किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जुटे नि:शक्तों ने विरोध-प्रदर्शन कर मांगे पूरी किये जाने की मांग की.मतदान के लिये किया जागरूकनि:शक्तों ने अधिकार रैली में मतदान के लिये लोगों को जागरूक किया. बताया कि नि:शक्त भी देश में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाये जाने के लिये कृतसंकल्पित है. सभी नि:शक्तों को मतदान किये जाने के लिये संबंधित पंचायतों में मजबूती से भिड़ने का आह्वान किया गया. इस दौरान मलिक चंद्र डे, नाजनी देवी, सुनम कुमारी, लंबोदर प्रसाद महतो, आलम अंसारी, सुलेमान अंसारी, मो गप्फार, हुलासी देवी, मुनेजा खातून,जेडा बेसरा, लहीफ अंसारी, मो कालू, अनारून खातून, सनोज कुमार महतो, महानंद कुमार महतो आदि थे.

Next Article

Exit mobile version