गोडडा में अंतिम दिन 11 ने भरा परचा//बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने अंतिम दिन किया नामांकन
प्रतिनिधि, गोड्डानामांकन के अंतिम दिन गोडडा में तीनों विधान सभा मिलाकर कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.बसपा सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरकर निर्वाची पदाधिकारी को सौंपा.गोड्डा से पांच ने किया नामांकन17 गोड्डा विस से कुल पांच प्रत्याशियों ने अंतिम दिन परचा दाखिल किया. दाखिल करनेवालों मेंतसवीर:02 में विंदेश्वरी पासवान, 03 में […]
प्रतिनिधि, गोड्डानामांकन के अंतिम दिन गोडडा में तीनों विधान सभा मिलाकर कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.बसपा सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरकर निर्वाची पदाधिकारी को सौंपा.गोड्डा से पांच ने किया नामांकन17 गोड्डा विस से कुल पांच प्रत्याशियों ने अंतिम दिन परचा दाखिल किया. दाखिल करनेवालों मेंतसवीर:02 में विंदेश्वरी पासवान, 03 में किरानी मांझी, 04 में अरविंद रामदास, 05 में विवेकानंद मिश्र, 06 में उमेश महतो, 07 में मो आलम, 08 में ताहिर अंसारी, 09 में लुकमान सिद्धिकी.गोड्डा विधानसभा05 बहुजन समाज पार्टी के विवेकानंद मिश्र03 बहुजन मुक्ति पार्टी के किरानी मांझी04 निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद रामदास02 निर्दलीय प्रत्याशी बिंदेश्वरी साह06 निर्दलीय प्रत्याशी उमेश महतोमहगामा विधानसभाबहुजन मुक्ति पार्टी के कुरबान अलि काशमी08 निर्दलीय प्रत्याशी ताहिर अंसारी09 समता पार्टी के लुकमान सिद्धिकीपोड़ैयाहाट विधानसभानिर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश तिवारी07 मो आलम निर्दलीय प्रत्याशीभागवत रामदास निर्दलीय प्रत्याशी