प्रचार के लिये साइकिल पर चढ़े प्रत्याशी

तसवीर:06 में प्रचार प्रसार करतेप्रतिनिधि,गोड्डाप्रचार प्रसार के लिये राजनीतिक दल के उम्मीदवार एवं समर्थक तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कोई बड़े वाहनों से जनसंपर्क में लगा है, तो कोई वाहनों के अभाव में साइकिल से जनसंपर्क कर रहा है. गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में राजद के नेता भी कुछ अनोखे अंदाज में प्रचार करते दिखे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 8:02 PM

तसवीर:06 में प्रचार प्रसार करतेप्रतिनिधि,गोड्डाप्रचार प्रसार के लिये राजनीतिक दल के उम्मीदवार एवं समर्थक तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कोई बड़े वाहनों से जनसंपर्क में लगा है, तो कोई वाहनों के अभाव में साइकिल से जनसंपर्क कर रहा है. गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में राजद के नेता भी कुछ अनोखे अंदाज में प्रचार करते दिखे. राजद के प्रधान महासचिव धनंजय महतो हाथ में चुनाव चिह्न लेकर राजद प्रत्याशी पक्ष में साइकिल से गांव-गांव घूम कर जनसंपर्क किया. चुनावी मौसम में हर कोई लोगों को अपने अपने तरीके से आकर्षित करने में लगा हुआ है. प्रत्याशी गांवों में कैंप कर रहे है. इन दिनों ग्रामीणों की पूछ बढ़ गयी है. गांवों में नेता टाइप लोगों के भी चांदी है. हर प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से उसे लुभाने में लगा हुआ है. प्रत्याशी भी वोटरों को रिझाने के लिये नये-नये तरीके आजमा रहे है.