ओके ::: स्वास्थ्य कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित
गोड्डा. आइएमए भवन में गुरुवार को स्वास्थ्य सुविधा के प्रथम रेफरल यूनिट को सुदृढ़ करने को लेकरयूनिसेफ की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सदर अस्पताल, महगामा रेफरल अस्पताल व ठाकुरगंगटी रेफरल अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रथम रेफरल यूनिट को सुदृढ़ करने के लिये […]
गोड्डा. आइएमए भवन में गुरुवार को स्वास्थ्य सुविधा के प्रथम रेफरल यूनिट को सुदृढ़ करने को लेकरयूनिसेफ की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सदर अस्पताल, महगामा रेफरल अस्पताल व ठाकुरगंगटी रेफरल अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रथम रेफरल यूनिट को सुदृढ़ करने के लिये एचएमआइएस डाटा को अपडेट करने, युवा मैत्री कें द्र की रिपोर्ट को दुरुस्त करने, मातृ व शिशु मृत्यु दर के डाटा को दुरुस्त करने व लैब टेस्ट प्रक्रिया को सुलभ बनाने की जानकारी चिकित्सक व एएनएम को दी गयी. इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वयक मृत्युंजय सिंह ठाकुर, जिला समन्वयक धनंजय त्रिवेदी, सीएस डॉ सीके शाही, आरसीएच पदाधिकारी डॉ प्रवीण राम, एसीएमओ डॉ रामजी भगत आदि थे………..तस्वीर: 29 सीएस, आरसीएच पदाधिकारी, एसीएमओ व अन्य30 सदर अस्पताल के चिकि त्सक व कर्मी31 महागामा के डाक्टर व कर्मी कार्यशाला में उपस्थित