ओके::: विभिन्न राजनितिक दलों का जनसंपर्क अभियान

झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा ने चलाया जनसंपर्क अभियान गोड्डा . जेवीएम अल्पसंख्यक मोरचा के महासचिव अमीरूल अंसारी ने गुरुवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कुसुम टोला, डहरनंगी, मखनी, ब्राह्मण टोला मखनी, संताली टोला, तेलडीहा, वरवा टोला, नुनबट्टा के वोटरों से मिल कर पार्टी प्रत्याशी प्रदीप यादव को वोट देने की अपील की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 10:02 PM

झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा ने चलाया जनसंपर्क अभियान गोड्डा . जेवीएम अल्पसंख्यक मोरचा के महासचिव अमीरूल अंसारी ने गुरुवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कुसुम टोला, डहरनंगी, मखनी, ब्राह्मण टोला मखनी, संताली टोला, तेलडीहा, वरवा टोला, नुनबट्टा के वोटरों से मिल कर पार्टी प्रत्याशी प्रदीप यादव को वोट देने की अपील की. इस अवसर पर अजीरूद्दीन अंसारी, खलील अंसारी, पीटर सोरेन, परमेश्वर सोरेन आदि थे………गांधीग्राम में झामुमो की बैठक पथरगामा . पथरगामा के गांधी ग्राम स्थित सिदो कान्हू मेला मैदान में झामुमो की बैठक जिला संगठन सचिव देवन् ाारायण पूर्वे की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपाध्यक्ष रवींद्र महतो ने कहा कि झामुमो प्रत्याशी राजेश कुमार साह के चुनाव प्रचार के लिये कार्यकर्ता कमर कस लें. इस अवसर पर बासुदेव सोरेन, कृ ष्णा मुर्मू, नकुल हेंब्रम, रामरंजन भारती, संजीव सिंह, धनंजय शील, मदन महतो आदि थे. ……………0समता पार्टी के प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क पोडैयाहाट . समता पार्टी के पौड़ेयाहाट प्रत्याशी तहरीम अंसारी ने बांझी, तलझारी आदि गांवों में जनसंपर्क किया और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version