ओके::सेविकाओं व सहियाओं को दी गयी पेंटावायलेंट की जानकारी
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को प्रखंड के कैंसर अस्पताल में सेविकाओं व सहियाओं को पेंटावायलेंट टीका की जानकारी दी. डॉ शर्मा ने बताया कि पेंटावायलेंट टीके से पांच रोगों का इलाज संभव है. 0 से 1 वर्ष के बच्चों को इसका टीका दिया जा सकता है. बताया कि इस […]
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को प्रखंड के कैंसर अस्पताल में सेविकाओं व सहियाओं को पेंटावायलेंट टीका की जानकारी दी. डॉ शर्मा ने बताया कि पेंटावायलेंट टीके से पांच रोगों का इलाज संभव है. 0 से 1 वर्ष के बच्चों को इसका टीका दिया जा सकता है. बताया कि इस एक टीके से पांच बीमारियों का इलाज संभव है. बच्चों में टीबी, खसरा, पोलियो आदि रोगों से बचाव हो सकेगा. इस मौके पर जिला को-ऑर्डिनेटर विष्णु कुमार सिंह ने भी सेविकाओं को टीके से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी. सेविकाओं को घर-घर जा कर इस शिशुओं को टीका देने को कहा. उन्होंने बताया कि टीका साल में तीन बार शिशुओं को दिया जायेगा. इस मौके पर रवींद्र कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.———————————————तसवीर: 39 में सेविकाओं को जानकारी देते