मतदाता परची वितरण आठ तक

पथरगामा. प्रखंड के मतदाताओं को बीएलओ की ओर से मतदाता परची बांटने का कार्य आठ दिसंबर तक किया जायेगा. सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में परची वितरण करने का जिम्मा दिया गया है. बताया कि इस परची से मतदाताओं को उनके निर्धारित बूथ व मतदाता क्रमांक की जानकारी सुलभ हो सकेगी. यह जानकारी प्रखंड निर्वाची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 10:02 PM

पथरगामा. प्रखंड के मतदाताओं को बीएलओ की ओर से मतदाता परची बांटने का कार्य आठ दिसंबर तक किया जायेगा. सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में परची वितरण करने का जिम्मा दिया गया है. बताया कि इस परची से मतदाताओं को उनके निर्धारित बूथ व मतदाता क्रमांक की जानकारी सुलभ हो सकेगी. यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पायल राज ने दी.

Next Article

Exit mobile version