रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं
एचडीएफसी बैंक में रक्तदान शिविर में बोले डीडीसी गोड्डा : स्थानीय एचडीएफसी बैंक में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसका उदघाटन डीडीसी पवन कुमार, शाखा प्रबंधक संतोष रंजन, ऑपरेशन हेड प्रदीप श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, विभिन्न खेल संघ के सचिव सुरजीत झा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर […]
एचडीएफसी बैंक में रक्तदान शिविर में बोले डीडीसी
गोड्डा : स्थानीय एचडीएफसी बैंक में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसका उदघाटन डीडीसी पवन कुमार, शाखा प्रबंधक संतोष रंजन, ऑपरेशन हेड प्रदीप श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, विभिन्न खेल संघ के सचिव सुरजीत झा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर डीडीसी श्री कुमार ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. दुर्घटना या फिर जरूरत के समय दान दिये गये रक्त से किसी व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है.
श्री कुमार ने बैंक की तारीफ करते हुए कहा कि बैंक के इस कार्य को गिनीज बुक ने भी सूचीबद्ध किया है. शिविर में रक्त को संग्रह करने का काम देवघर से आये लैब टेक्नीशियन अनिल गुप्ता, गोड्डा के मिलन नाग तथा छोटू राम ने किया. इस दौरान अवनीकांत झा, सौरभ कुमार, अनंत सिंह, अनंत कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.
