पुण्यतिथि पर याद आये संविधान निर्माता
गोड्डा. दलित महासभा की ओर से शनिवार को संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगाराम दास ने की. इस मौके पर महासभा के सदस्यों ने बाबा आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान श्री दास ने कहा कि हमें […]
गोड्डा. दलित महासभा की ओर से शनिवार को संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगाराम दास ने की. इस मौके पर महासभा के सदस्यों ने बाबा आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान श्री दास ने कहा कि हमें जात-पात से ऊपर उठ कर देश व समाज की भलाई के लिये काम करना चाहिए. उन्होंने बताया कि दलित महासभा इन बुराइयों को को दूर कर जाति-धर्म की राजनीति करने वाले को उखाड़ फेंकेगी. जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत द्वारा डॉ आंबेडकर की प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई नहीं करायी गयी थी. इस कारण दलित महासभा के लोगों ने रोष जताया. इस मौके पर जय कुमार दास, राज कुमार दास, मो कौशल्या देवी, डॉ दीपनारायण दास, किरानी मांझी, पंकज कुमार, मो सलीवा, सुनील कुमार दास, युगल ठाकुर, रामकृष्ण दास, सिकंदर दास, रूपनारायण दास, विक्की कुमार मौजूद थे.