ओके::फ्लैग-तुलसी टोला व डुमर टोला गांव विकास की रोशनी से कोसों दूर
प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट राज्य गठन 14 वर्ष बाद भी पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के सकरी फुलवार पंचायत के तुलसी टोला एवं डुमर टोला गांव का विकास आज तक नहीं हो पाया है. गांव में मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं. गांव में सड़क, पेयजल, पुल-पुलिया, शिक्षा व स्वास्थ्य आदि की सुविधाएं नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव […]
प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट राज्य गठन 14 वर्ष बाद भी पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के सकरी फुलवार पंचायत के तुलसी टोला एवं डुमर टोला गांव का विकास आज तक नहीं हो पाया है. गांव में मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं. गांव में सड़क, पेयजल, पुल-पुलिया, शिक्षा व स्वास्थ्य आदि की सुविधाएं नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट मांगने तो आते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद दोबारा गांव में झांकने तक नहीं आते. इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है.अब तक नहीं बन पाया है जोरिया पर पुलसकरी डुमरटोला के बीच जोरिया में 20 वर्षों बाद भी पुल निर्माण नहीं हो पाया है. ज्ञात हो कि सन् 1990 में आये बाढ़ ने जोरिया का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद से अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस पर ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जो प्रत्याशी इन समस्याओं से निजात दिलायेगा उसी के पक्ष में वोट देंगे.क्या कहते हैं ग्रामीण” पुल नहीं बनने के कारण आवागमन मंे काफी परेशानी होती है. चार पहिया वाहनों का परिचालन नहीं हो पाता है.”-केथमय मुर्मू, ग्रामीण.” कई बार जनप्रतिनिधियों को समस्याओं से अवगत कराया गया है. लेकिन इस दिशा में किसी ने संज्ञान नहीं लिया.”-सुरेंद्र सोरेन,ग्रामीण.”बरसात के दिनों में परेशानी और भी विकराल हो जाती है. प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है.-नंदकिशोर सोरेन, ग्रामीण.” पुल नहीं रहने के कारण गांव में ममता वाहन भी नहीं पहुंच पाता. जिससे गर्भवती को ससमय अस्पताल पहंुचने में काफी परेशानी होती है.”-सुनील मरांडी, पंसस.——————————–तस्वीर: 08 क्षतिग्रस्त पुलिया