पड़ोसी राज्य से आने जाने वालों पर कड़ी नजर
महगामा. महगामा विस क्षेत्र के दिग्घी चेक नाका पर चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर नकेल कसे जाने को लेकर महगामा थाना पुलिस ने वाहनों की जांच की. जांच अभियान में थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो व एएसआइ श्रीकांत ओझा शामिल थे. थानेदार श्री टोप्पो ने बताया कि पड़ोसी राज्य से आने जाने वाले […]
महगामा. महगामा विस क्षेत्र के दिग्घी चेक नाका पर चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर नकेल कसे जाने को लेकर महगामा थाना पुलिस ने वाहनों की जांच की. जांच अभियान में थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो व एएसआइ श्रीकांत ओझा शामिल थे. थानेदार श्री टोप्पो ने बताया कि पड़ोसी राज्य से आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मतदान के दिन तक सघन जांच अभियान जारी रहेगा.