प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क
पोड़ैयाहाट. जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन में सोमवार को झाविमो नेता पिंटू गुप्ता व बोलबम मंडल ने क्षेत्र में दौरा किया. दौरा के क्रम में पिंडराहाट, सिदबांक, बोहा, देवदांड़ आदि गांवों में जाकर जनसंपर्क किया. इस दौरान मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. ———————–भाजपा प्रत्याशी ने किया दौरापोड़ैयाहाट. […]
पोड़ैयाहाट. जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन में सोमवार को झाविमो नेता पिंटू गुप्ता व बोलबम मंडल ने क्षेत्र में दौरा किया. दौरा के क्रम में पिंडराहाट, सिदबांक, बोहा, देवदांड़ आदि गांवों में जाकर जनसंपर्क किया. इस दौरान मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. ———————–भाजपा प्रत्याशी ने किया दौरापोड़ैयाहाट. भाजपा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ सिंह ने पोड़ैयाहाट विस क्षेत्र में दौरा कर जनसंपर्क किया. श्री सिंह दौरा के क्रम में डांड़े, सरैयाहाट आदि स्थानों पर गये और अपने पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान पूर्व विधायक प्रशांत मंडल, चमकलाल मंडल, दीपक महतो आदि मौजूद थे.————————झामुमो समर्थक ने किया क्षेत्र भ्रमणपोड़ैयाहाट. झामुमो प्रत्याशी अशोक कुमार के समर्थक में घनश्याम यादव ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया. इस दौरान उनके साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र दास भी थे. दोनों नेताओं ने जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की.