संजय यादव ने की वोट की अपील
गोड्डा . स्थानीय चपरासी मुहल्ले वासियों द्वारा आयोजित सभा में राजद गंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव शामिल हुए. इस दौरान लोगों से श्री यादव से सहयोग की अपील किया. मौके पर उपस्थित अबुल कलाम आजाद, सीता राम दास, मो नजीर अहमद, अफाज आलम, मुन्ना मंडल, दिलीप कुमार, अशोक यादव, मो नौसाद आलम,शैयद इकबाल, आरसी, मुमताज, […]
गोड्डा . स्थानीय चपरासी मुहल्ले वासियों द्वारा आयोजित सभा में राजद गंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव शामिल हुए. इस दौरान लोगों से श्री यादव से सहयोग की अपील किया. मौके पर उपस्थित अबुल कलाम आजाद, सीता राम दास, मो नजीर अहमद, अफाज आलम, मुन्ना मंडल, दिलीप कुमार, अशोक यादव, मो नौसाद आलम,शैयद इकबाल, आरसी, मुमताज, रौसन कुमार ,अखिल यादव, चंदन कुमार, विक्की कुमार, मो. गयासुद्दीन, मुताहिर, रतन पासवान, हासीम, मुस्तफा ने भी अपनी बातों को रखा. —