तालाब में डूबकर 22 वर्षीय आदिवासी युवक की मौत
ललमटिया थाना क्षेत्र में बड़ा भोराय पुनर्वास स्थल के पास हुई घटना
बोआरीजोर. ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ललमटिया के बड़ा भोराय पुनर्वास स्थल के पास एनटीपीसी द्वारा निर्मित तालाब में 22 वर्षीय आदिवासी युवक श्रीनाथ सोरेन की डूबने से मौत हो गयी. वह पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में महुआ टोला का रहनेवाला था. ग्रामीण व परिवार के सदस्यों ने बताया कि युवक सुबह 9:00 बजे घर से तालाब में स्नान के लिए गया हुआ था. पर दो घंटे बीत जाने के बाद घर नहीं आने पर परिवार के सदस्य ने खोजबीन शुरू की. तालाब के पास ग्रामीणों ने मृतक के कपड़ा व चप्पल देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में डूबने की आशंका जतायी. पुलिस को सूचना दी गयी. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास दलबल के साथ तालाब के समीप पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीण के द्वारा तालाब में प्रवेश कर युवक का शव खोजबीन शुरू की गयी. ग्रामीणों के मदद से तालाब के अंदर से शव निकाला गया. मृतक की पत्नी सावित्री मुर्मू लाश को देखकर चीत्कार मारकर रोने लगी. पत्नी ने बताया कि वह ससुराल में रहकर मजदूरी कर भरण-पोषण करता था. तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी. पति के मर जाने से दुख का पहाड़ टूट चुका है. आसपास के लोगों का कहना था कि मृतक शराब का आदी था. शराब पीकर तालाब में स्नान करने गया होगा. फिसल कर तालाब में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर तालाब के पास आसपास के दर्जनों ग्रामीण पहुंच गये. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक शराब का सेवन करता था. तालाब में गिरने से डूब गया है, जिससे उसकी मौत हुई है. परिवार वाले एवं ग्रामीणों ने लाश को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है. पुलिस ग्रामीणों के पंचनामा के आधार पर लाश को परिवार को सुपुर्द कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है